नीमकाथाना में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन:एडीएम ने किया झंडारोहण, 55 प्रतिभाओं का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
नीमकाथाना में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन:एडीएम ने किया झंडारोहण, 55 प्रतिभाओं का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

नीमकाथाना : नीमकाथाना के खेल स्टेडियम में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। एडीएम भगीरथ शाख ने झंडारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। कार्यक्रम में वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया गया। परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 55 लोगों को सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी झंडारोहण किया गया। इनमें एडीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, एएसपी ऑफिस, डीवाईएसपी ऑफिस, सब जेल और सदर कोतवाली थाना शामिल रहे। शहर के निजी और सरकारी स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, एडीएम भगीरथ शाख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय शर्मा, पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, पाटन प्रधान सुवालाल और उप प्रधान सुरेंद्र खरबास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।