ट्रक से डोडा पोस्त पकड़ा:ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त
ट्रक से डोडा पोस्त पकड़ा:ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त

फतेहपुर : फतेहपुर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 3 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। रामगढ़ थाना अधिकारी पवन कुमार के अनुसार, शुक्रवार को डीएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने ट्रक चालक अमृतपाल सिंह (48) को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल पंजाब के मोहाली का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस फतेहपुर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त की सोर्स और डिलीवरी के बारे में पूछताछ कर रही है।