सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने मिलकर हाल ही कौनसी नई पहल शुरू की है
जवाब – नव्या
सवाल – किस भारतीय राज्य ने जून 2025 में बौद्ध विरासत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘बोधि यात्रा’ आयोजित की
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – किस देश के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एचआइवी की रोकथाम के लिए एक नई दवा ‘लेनाकैपाविर’ को मंजूरी दी है
जवाब – अमरीका
सवाल – नासा किस वर्ष तक चंद्रमा पर परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना को गति दे रहा है
जवाब – 2030
सवाल – नासा के एयर-स्पेस प्रोग्राम को पूरा करने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं
जवाब – जाह्नवी डांगेटी
सवाल – भारत का पहला तितली अभयारण्य किस राज्य में स्थापित किया गया है
जवाब – केरल
सवाल – धनुष लीला मेला कहाँ भरता है
जवाब – बारां