हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर मण्डल भाजपा ने तिरंगे किए वितरित
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर मण्डल भाजपा ने तिरंगे किए वितरित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में चलाए जा रहे अभियान हर घर तिरंगा के अंतर्गत भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में झुनझुनू शहर के विभिन्न वार्डों एव बूथ पर तिरंगा झंडा वितरित किया गया। जानकारी देते हुए नगर महामंत्री रवि लांबा ने बताया कि शहर के गांधी चौक में उमाशंकर महमिया की अगुवाई में, मुनि आश्रम के पास नगर कोषाध्यक्ष सी ए लोकेश अग्रवाल व बबलू ठठेरा की, सूर्य विहार कॉलोनी में मण्डल प्रभारी अरुणा सिहाग की, मुख्य बाजार एव चबूतरा चौक में नगर उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी की व मंडरेला रोड पर सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला की अगुवाई में तिरंगे झण्डे वितरित किए गए । भाजपा पदाधिकारियों ने शहर मण्डल के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं के घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगे झंडे लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।