पचेरीकलां पुलिस ने नकबजनी के वांछित आरोपी राकेश उर्फ राकला को किया गिरफ्तार
ज्वैलर्स की दुकान से चोरी के मामले में तीसरा आरोपी पकड़ा गया, पूर्व में दो आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पचेरीकलां : पचेरीकलां कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी राकेश उर्फ राकला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और बुहाना वृताधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में की गई।पचेरीकलां थाने के थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की। आरोपी को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई। 22 मई 2025 को पचेरीकलां निवासी 24 वर्षीय रवि सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान ‘सक्षम ज्वैलर्स’, जो मुख्य बाजार में स्थित है, उसमें रात के समय चोरी हो गई। रवि ने बताया कि वह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर गया था, लेकिन रात करीब 12:35 बजे अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर अंदर से चांदी और सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी गए सामान में करीब 800–900 ग्राम चांदी और 10–12 ग्राम सोने की बालियां, लुंग, काटन आदि शामिल थे। रिपोर्ट के आधार पर थाना पचेरीकलां में प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों — रवी कुमार उर्फ मोढी निवासी रेवाड़ी और रोहित उर्फ गोलू निवासी रेल्वे स्टेशन के पास, रेवाड़ी — को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तीसरे आरोपी राकेश उर्फ राकला (उम्र 19 वर्ष), निवासी कोढीनगर, जिला भावनगर (गुजरात), वर्तमान में ठठेरा बगिची, रेवाड़ी में रह रहा था। उसे 13 अगस्त 2025 को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की है और उससे पूछताछ कर अन्य तथ्यों की भी जानकारी ली जा रही है।