[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीनी विवाद में हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

जमीनी विवाद में हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जमीनी विवाद में हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

सूरजगढ़ : जिला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के लोटिया गांव में बुधवार सुबह एक जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई लिखित रिपोर्ट के अनुसार, उसका पति और जेठ सुबह करीब 9:30 बजे खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान गांव के मोहर सिंह, उसके बेटे नितेश, सोनू और राजू तथा पत्नी मैना देवी हथियारों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि मोहर सिंह ने अचानक पीड़िता के पति के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसका जेठ बीच-बचाव के लिए आया, तो उसे भी सिर पर कुल्हाड़ी से मारा गया। इसके बाद बाकी आरोपियों ने लोहे की पाइप, सरिए और दराती से दोनों पर हमला किया।शोर सुनकर पीड़िता और उसकी बहन मौके पर पहुंचीं तो उन्हें भी आरोपियों ने लात-घूंसों से पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। बहन की चूड़ियां तोड़ दी गईं और गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। जाते समय आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि “सालों को मार डाला है, अब तुम विधवा रहो।” पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपियों से पहले से जमीन का मुकदमा चल रहा है और आपसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में आरोपी नितेश, वीर सिंह और मोहर सिंह को दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ और जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Related Articles