भामाशाह ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, हाईटेक कम्प्यूटर लैब का किया निर्माण
भामाशाह ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, हाईटेक कम्प्यूटर लैब का किया निर्माण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : नेछवा उपखंड के कृपारामजी की सरकारी स्कूल अब हाईटेक सुविधाओं से लैस हो गई है। गांव के युवा भामाशाह मुकेश भंवरिया ने अपने दादा गुलाब राम भंवरिया की स्मृति में लाखों रुपए खर्च कर स्कूल में आधुनिक कम्प्यूटर लैब बनवाई है। बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए एक्सपर्ट टीचर की भी नियुक्ति कराई गई है।
स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मुकेश ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षा की कमी महसूस होने पर उन्होंने पिता नोपाराम भंवरिया से चर्चा कर अपने खर्चे पर यह व्यवस्था करवाई।
गुरुवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया और भामाशाह के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में प्रधान संतरा देवी और सरपंच रणजीत सिंह गोदारा भी मौजूद रहे।