चूरू में ट्रक मालिकों की मांग:आरसी बहाली और ई-रवाना चालान माफी के लिए कलेक्टर से की मुलाकात
चूरू में ट्रक मालिकों की मांग:आरसी बहाली और ई-रवाना चालान माफी के लिए कलेक्टर से की मुलाकात

चूरू : चूरू में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन और क्रेशर एंड माइंस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। यूनियन के अध्यक्ष हेतराम हरासर ने खनन पट्टों और क्रेशरों से जुड़ी समस्याओं को उठाया है। उन्होंने बताया कि 2018 में अंडरलोड टीपी और ई-रवाना का विकल्प था। बाद में सरकार ने 100 एमटी का विकल्प दिया। खनन विभाग ने वाहन ड्राइवरों की कम शिक्षा का फायदा उठाकर ओवरलोड टीपी और ई-रवाना निकाले। इसकी रॉयल्टी ठेकेदारों ने वसूली और परिवहन विभाग ने टैक्स लिया।
आयुक्त ने 31 दिसंबर 2024 तक ई-रवाना में छूट दी थी, लेकिन अब खान विभाग की वेबसाइट से वाहन मालिकों को चालान भेजे गए हैं। सरकार ने 95 प्रतिशत एमनेस्टी स्कीम देकर 5 प्रतिशत वसूली के नोटिस जारी किए हैं। ट्रक यूनियन सुजानगढ़ ने निर्णय लिया है कि जब तक ई-रवाना माफ नहीं होगा और ट्रकों की आरसी बहाल नहीं की जाएगी, तब तक डीटीओ सुजानगढ़ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक लंकेश अग्रवाल, महेंद्र गोदारा, अमित कुमार माली समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।