सुजडौला ग्राम पंचायत के सरदारपुरा में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन
सुजडौला ग्राम पंचायत के सरदारपुरा में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र की सुजडौला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सरदारपुरा गांव में बुधवार को श्रीकृष्ण भोग का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों व विद्यालय परिवार का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय की अध्यापिका सरिता देवी की ओर से आयोजित इस भोग में बच्चों के लिए विशेष रूप से खीर, जलेबी सहित विविध पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य, अभिभावक, ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया। जानकारी देते हुए सुखवीर सांगवान ने बताया कि यह आयोजन न केवल बच्चों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि आपसी सहयोग की मिसाल भी पेश की। भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी ने अध्यापिका सरिता देवी के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की कामना की।