सडक पर ब्रेकर बनवाने के लिए दिया ज्ञापन
सडक पर ब्रेकर बनवाने के लिए दिया ज्ञापन

खेतड़ी : कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि कस्बे के मुख्य बाजार में बाराही देवी मंदिर से हनुमान गढ़ी मंदिर तक नई बनी सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से दुपहिया वाहनों के तेज गति से चलने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह कस्बे का मुख्य रास्ता है। इस पर तीन-तीन सरकारी बैंक है, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह आम रास्ता है तथा बाजार में सब्जी मंडी में तथा अन्य दुकानों पर खरीदारी करने के लिए जाने वालों के लिए भी यह कस्बे वासियों का आम रास्ता है। ज्ञापन देने वालों में संजय नालपुरिया, विश्वंभर लाल शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, मोहम्मद शाहरुख खान, लाखन सिंह, राजकुमार सैनी, राजेश कुमावत आदि लोग मौजूद थे।