पाटन में राजकीय कॉलेज ने निकाली तिरंगा रैली:स्टूडेंट्स ने नशा मुक्ति की शपथ ली, देशभक्ति के नारे लगाए
पाटन में राजकीय कॉलेज ने निकाली तिरंगा रैली:स्टूडेंट्स ने नशा मुक्ति की शपथ ली, देशभक्ति के नारे लगाए

पाटन : राजकीय कॉलेज पाटन में बुधवार को छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली और नशामुक्ति की शपथ ली। प्रधानमंत्री के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. योगेश कुमार सबल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में भारत की आजादी में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों, नेताओं और शहीदों को याद किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों के साथ तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। सभी ने नशामुक्ति की शपथ ली।