गुलपुरा के श्मशान में हरियाली की पहल:200 पौधे लगाकर 4 बीघा भूमि का किया समतलीकरण
गुलपुरा के श्मशान में हरियाली की पहल:200 पौधे लगाकर 4 बीघा भूमि का किया समतलीकरण

सादुलपुर : राजस्थान के सादुलपुर के गांव गुलपुरा में श्मशान भूमि पर पौधारोपण किया गया। सरपंच जयसिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी वीनू वर्मा और थाना अधिकारी राजेश सिहाग मुख्य अतिथि रहे। नव युवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्मशान की 4 बीघा भूमि का समतलीकरण किया। इसके बाद तारबंदी कर 200 पौधों का रोपण किया गया। यह पहल नरेश पूनिया की तृतीय पुण्यतिथि पर शुरू की गई थी।

उपखंड अधिकारी वर्मा ने पौधों की देखभाल के लिए ड्रिप सिस्टम लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि श्मशान में पौधारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि यह जीवन और मृत्यु के बीच पर्यावरण संतुलन का प्रतीक भी है। थाना अधिकारी सिहाग ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए ऑक्सीजन के महत्व को समझाया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता पूनियां, ग्राम सेवक किशन लाल और कृष्ण धनखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में थाना अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी। नव युवक मंडल के सदस्यों और भामाशाहों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।