[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BSNL ऑफिस के बाहर TIPS कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- बीएसएनएल ने मूल समझौते का उल्लंघन किया, 7 दिन में कोर्ट जाने की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

BSNL ऑफिस के बाहर TIPS कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- बीएसएनएल ने मूल समझौते का उल्लंघन किया, 7 दिन में कोर्ट जाने की चेतावनी दी

BSNL ऑफिस के बाहर TIPS कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- बीएसएनएल ने मूल समझौते का उल्लंघन किया, 7 दिन में कोर्ट जाने की चेतावनी दी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के खिलाफ Telecom Infra Providers (TIPS) के कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। TIPS के कर्मचारियों ने BSNL पर 10 साल के मूल समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जिससे नाराज कर्मचारी सीकर में बीएसएनएल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।

टीआईपीएस के कर्मचारियों का कहना है- BSNL ने 10 साल के वैध मूल समझौते को तोड़ते हुए बिना उनकी सहमति के नई SLA पॉलिसी लागू कर दी है। यह मॉडल आम नागरिकों के लिए खोला गया था, जहां लोग अपनी जमा पूंजी और लोन लेकर निवेश करते हैं और बीएसएनएल को रेवेन्यू जेनरेट करके देते हैं। बीएसएनएल ऐसा क्यों कर रही है। यह पॉलिसी कंपनी के लिए भी घातक साबित हो सकती है।

बीएसएनल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी।
बीएसएनल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी।

टीआईपीएस कर्मचारियों ने बताया- ग्राहकों की ओर से बुक किए गए फाल्ट्स सीधे उनके FMS यानी कि फाल्ट मैनेजमेंट सिस्टम में आते हैं। अगर फॉल्ट टीआईपीएस से संबंधित नहीं है, तो उसे ट्रांसफर करने का कोई विकल्प नहीं है। टीआईपीएस ने कई बार बीएसएनएल और आटीपीसी को सुझाव दिए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इससे टीआईपीएस को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों में नए सर्कुलर वापस नहीं लिए गए, तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और बीएसएनएल के खिलाफ आंदोलन और तेज करेंगे। इस मौके पर टीआईपीएस के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles