सूरजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी:छात्राओं ने हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान के लिए बनाए पोस्टर
सूरजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी:छात्राओं ने हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान के लिए बनाए पोस्टर

चिड़ावा : चिड़ावा के पास स्थित सूरजगढ़ में हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका सूरजगढ़ की पहल पर पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सेवाराम गुप्ता और अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद के मार्गदर्शन में हुआ। संस्था प्रधान सुमन वर्मा के नेतृत्व में और गाइड प्रभारी मनीषा सैनी की देखरेख में गाइड छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की थीम पर पोस्टर तैयार किए।
डॉ. अनिल शर्मा अनमोल ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें लक्ष्मण राम धायल, मंजू, कविता कटारिया, कनिष्ठ अभियंता शुभम सैनी, एसबीएम इंजीनियर रोहित सोनी, दीपक टेलर और मुकेश कुमार शामिल रहे।