राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में यूनिवर्स जयपुर चैंपियन:अंडर-14 में लक्ष्य तिवाड़ी और अंडर-19 में गगन कुमावत को बेस्ट प्लेयर
राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में यूनिवर्स जयपुर चैंपियन:अंडर-14 में लक्ष्य तिवाड़ी और अंडर-19 में गगन कुमावत को बेस्ट प्लेयर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता में आयोजित राज्य स्तरीय सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। अंडर-19 वर्ग के फाइनल में यूनिवर्स जयपुर ने भवानी निकेतन को 18-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-14 वर्ग में द लार्ड कृष्णा तिजारा ने प्रिंस एकेडमी सीकर को तीन अंकों से पराजित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम मुकेश चौधरी थे, जबकि सीबीईओ अनुकम्पा अरडवातिया और एसीबीईओ राजेश कुमावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंह शेखावत ने की।
अंडर-19 में गगन कुमावत को बेस्ट प्लेयर
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंडर-14 में लक्ष्य तिवाड़ी, अंडर-17 में संदीप और अंडर-19 में गगन कुमावत को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि मुकेश चौधरी ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। अध्यक्ष अशोक सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में भीखाराम धायल, गौरीशंकर, राजेंद्र यादव, सोनू यादव, महिपाल नेहरा, सुमित कुमार, ललित कुमार, पिंकी, निरुपमा यादव, सुनीता शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।