[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मालीगांव में शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद को किया याद:पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि, पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मालीगांव में शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद को किया याद:पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि, पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन

मालीगांव में शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद को किया याद:पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि, पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन

चिड़ावा : मालीगांव में शुक्रवार को शहीद सूबेदार राजेंद्र प्रसाद भांबू की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कैप्टन कुलदीप सिंह मान समेत कई पूर्व सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा इकाई के संयोजक कैप्टन कुलदीप सिंह मान मौजूद रहे। नायब सूबेदार जयसिंह बराला, वरिष्ठ अध्यापक सुभाष बराला, हवलदार प्रताप सिंह भांबू और हवलदार मनोज भांबू ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने शहीद के साहस और बलिदान को याद किया। शहीद के पिता पूर्व सैनिक बदरू राम भांबू का भी सम्मान किया गया। पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर शामिल थे। ग्रामीणों और युवाओं ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की स्मृतियों को संजोना हम सबका कर्तव्य है। शहीद राजेंद्र प्रसाद भांबू का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। कार्यक्रम के अंत में शहीद के भाई वरिष्ठ अध्यापक राजेश भांबू ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहीदों के आदर्शों को जीवित रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Related Articles