अंडर 23 कुश्ती टीम का चयन 12 अगस्त को बास ढाकान के शास्त्री पब्लिक स्कूल में होगा
अंडर 23 कुश्ती टीम का चयन 12 अगस्त को बास ढाकान के शास्त्री पब्लिक स्कूल में होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चूरू जिले की अंडर 23 कुश्ती टीम का चयन 12 अगस्त को बास ढाकान के शास्त्री पब्लिक स्कूल में होगा। शास्त्री पब्लिक स्कूल के संचालक एवं कोच देवेंद्र लाम्बा ने बताया कि 12 अगस्त को सवेरे 11 बजे से टीम के चयन हेतु ट्रायल होगा। लाम्बा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साथ लेकर आएं। लाम्बा ने बताया कि 10 ग्रीको रोमन और 10 फ्री स्टाइल लड़कों और 10 लड़कियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 अगस्त को भरतपुर में होगी।