[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे उपस्थित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त 11 अगस्त (सोमवार) को झुंझुनूं में राष्ट्रव्यापी स्तर पर डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय मंत्री चौहान राज्य के लगभग 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करेंगे।

प्रदेश में जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 148 लाख पात्र किसानों को कुल 3,912.53 करोड़ रुपये के बीमा दावों का भुगतान किया जा चुका है। यह कार्यक्रम देशभर में किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related Articles