साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी हरपालसर की शिव गौशाला
कालूसर कायमखानी समाज ने दिया 11 लाख रुपये का अनुदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के पैतृक गांव हरपालसर की शिव गौशाला साम्प्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनी, जब कालूसर ग्राम के कायमखानी समाज ने 11 लाख रुपये का अनुदान दिया। यह सहयोग, राठौड़ द्वारा गौशाला को दी गई 11 लाख रुपये की राशि से प्रेरित होकर किया गया।
राठौड़ और उनके परिवारजन सहित हरपालसर के ग्रामीणों ने भी गौशाला समिति को सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि भारत की संस्कृति गंगा-जमुनी संस्कृति है और गौसेवा हमारी पुरातन परंपरा का हिस्सा है। कायमखानी समाज का यह योगदान दर्शाता है कि हम सब भारतीय एकसूत्र में बंधे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी दी गई राशि से गौशाला में आवश्यक निर्माण कार्य होंगे। साथ ही कहा कि गौमाता न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं, बल्कि पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी अहम हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में गौशालाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और जल्द ही किसी भी गौशाला में संसाधनों की कमी नहीं रहेगी।
इस अवसर पर राठौड़ ने मेगाहाइवे रोड, जैतासर स्थित श्री हरि गौशाला का निरीक्षण किया, ऋषिकेश से आए बालसंत भोले बाबा के दर्शन किए और आगामी भागवत कथा एवं नानीबाई का मायरा आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कथा में शामिल होकर प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की।