बुगाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, भव्य कलश यात्रा व चिकित्सा शिविर आयोजित
बुगाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, भव्य कलश यात्रा व चिकित्सा शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बुगाला (नवलगढ़) : बावलिया बाबा की जन्मभूमि बुगाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तहत रविवार को भव्य कलश यात्रा, कथा वाचन और निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपका हूँ और आपका ही रहूंगा, नवलगढ़ का हर व्यक्ति मेरे लिए परिवार है”। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला और नई पीढ़ी को दिशा देने वाला बताया। मंच से प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।
राजस्थानी फिल्म अभिनेता-निर्देशक क्षितिज कुमार और सर्व दर्शन संत अखाड़ा के राजस्थान अध्यक्ष गणेश चैतन्य महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि संतोष सिंघानिया ने बुगाला की धार्मिक ऊर्जा और सामाजिक सौहार्द की सराहना की। आयोजन में नंदकिशोर स्वामी, हरिराम जांगिड़, पूर्व सरपंच सुभाष बुगालिया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।