बडवासी में वृक्षारोपण व लोकार्पण समारोह, पर्यावरण व सामाजिक चेतना का संदेश
बडवासी में वृक्षारोपण व लोकार्पण समारोह, पर्यावरण व सामाजिक चेतना का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बडवासी (नवलगढ़) : ग्राम बडवासी में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक व स्व. मामचंद मेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा, सरपंच तारा पूनिया व किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रामचंद्र सुंडा रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सामने सघन वृक्षारोपण किया गया और 6 वर्षीय चिंटू रेपसवाल ने “मामचंद मेव स्मृति द्वार” का लोकार्पण किया। स्व. झाबर मल मेव विश्राम स्थल और शिक्षाविद सांवरमल सेवदा स्मृति टीन शेड का भी उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम में ठाकुर गुगन नायक को 5100 रुपये व शॉल देकर सम्मानित किया गया। वीर तेजा सेना फाउंडेशन अध्यक्ष बनवारी लाल रेपसवाल ने प्रतिवर्ष 31000 रुपये छात्रवृत्ति व 26 अक्टूबर को पौधारोपण कार्यक्रम की घोषणा की। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।