अवैध हथियारों पर सूरजगढ़ पुलिस-AGTF की संयुक्त कार्रवाई:पिस्टल-कारतूस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार; एक नाबालिग निरुद्ध
अवैध हथियारों पर सूरजगढ़ पुलिस-AGTF की संयुक्त कार्रवाई:पिस्टल-कारतूस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार; एक नाबालिग निरुद्ध

सूरजगढ़ : झुंझुनूं में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूरजगढ़ थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स (AGTF) टीम नवलगढ़ ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने आसलवास गांव में दबिश देकर एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार- रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आसलवास गांव में एक युवक और एक नाबालिग अवैध हथियार के साथ मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि होते ही सूरजगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस और एजीटीएफ टीम नवलगढ़ ने संयुक्त दबिश दी। मौके से पदम सिंह उर्फ अमन पुत्र सत्यवीर (24) को गिरफ्तार किया गया। वह यूपी के बुलंदशहर का निवासी है। वर्तमान में भिवाड़ी (राजस्थान) के सेक्टर-6 का निवासी है। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया।
दोनों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों से हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र नहीं मिला। पुलिस ने हथियार और कारतूस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हथियार किसी व्यक्ति से लेकर आया था, जिसकी पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया? किसने उपलब्ध कराया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था? इस दिशा में गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में थाना सूरजगढ़ के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एचसी राजकुमार, कानि. प्रवीण कुमार, महिपाल, राजेश कुमार, संजु बुंदेला, अश्विनी कुमार, महेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मदनलाल, महिला कॉन्स्टेबल संजु और एजीटीएफ नवलगढ़ के कॉन्स्टेबल अमित शामिल रहे। विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल अमित (एजीटीएफ नवलगढ़) और कॉन्स्टेबल महिपाल (सूरजगढ़) ने निभाई।