शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की पिटाई:डंडे से किया हमला, लहूलुहान हालत में बेटे ने मां को पहुंचाया अस्पताल
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की पिटाई:डंडे से किया हमला, लहूलुहान हालत में बेटे ने मां को पहुंचाया अस्पताल

चूरू : चूरू में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गई। महिला के नाबालिग बेटे ने अपनी मां को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत महिला का इलाज शुरू किया। पत्नी ने पति को शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था, जिससे पति नाराज हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी से एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल महिला से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़िता सरोज ने बताया कि वह बिल्डिंग लाइन के काम में मजदूरी करती है और घरों में भी काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। उसका पति भी मजदूरी करता है, लेकिन शराब पीने की आदत के कारण अक्सर पैसे मांगता रहता है। शुक्रवार को जब उसने पति को शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया, तो पति ने गुस्से में आकर कमरे में रखे डंडे से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला के चेहरे पर गहरा घाव हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।