भूतनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार, सैकड़ों भक्तों ने लिया जागरण का आनंद
भूतनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार, सैकड़ों भक्तों ने लिया जागरण का आनंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के सैसवास रोड स्थित प्राचीन भूतनाथ महादेव मंदिर में बुधवार रात्रि को शिवभक्तों के लिए भक्ति और भजन से भरा हुआ दिव्य माहौल रहा। भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार मनीष सैनी द्वारा किया गया, जिसमें मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया गया।
मुरारीलाल सैनी के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया और उसके पश्चात विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में पंडित संपत शर्मा, रजनीश पांडे, रामस्वरूप बियाला, कमल बियाला, नरेंद्र शर्मा, राकेश टेलर, रवि शर्मा, सतीश जोगी, सुरेंद्र बियाला, विकास कुमावत, मातादीन, रामू बियाला ने भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
इस आयोजन में देव कुमावत, कृष्णा कुमावत, रौनक, पीयूष शर्मा, दर्शन कुमावत, नितिन शर्मा, प्रेम कुमावत, सोनू गुर्जर, विशाल कटारिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से योगदान दिया।