गोठड़ा पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपी किए गिरफ्तार
गोठड़ा पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपी किए गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
गोठड़ा (नवलगढ़) : गोठड़ा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृत डीएसपी राजवीर सिंह चंपावत व थानाधिकारी बनवारी लाल के नेतृत्व में की गई। गौरतलब है कि 11 सितंबर 2024 को नरेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि 9 अगस्त की रात अनिल धीवां, मोहित सिंह राजपूत सहित अन्य ने उसका अपहरण कर टोडपुरा नदी ले जाकर लोहे की सरियों से मारपीट की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की, जिसमें आरोपियों लालचंद उर्फ लाल बादशाह (19) व राहुल सिंह उर्फ मोहित (24) को 7 अगस्त 2025 को जिला कारागार झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल, सउनि कैलाश सिंह, कानि राजीव कुमार व दिनेश कुमार शामिल रहे।