[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन के विवाद के चलते टंकी पर चढ़ा किसान:सिविल डिफेंस ने टंकी के पास जाल बिछाया, पुलिस-प्रशासन के समझाने पर उतरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जमीन के विवाद के चलते टंकी पर चढ़ा किसान:सिविल डिफेंस ने टंकी के पास जाल बिछाया, पुलिस-प्रशासन के समझाने पर उतरा

जमीन के विवाद के चलते टंकी पर चढ़ा किसान:सिविल डिफेंस ने टंकी के पास जाल बिछाया, पुलिस-प्रशासन के समझाने पर उतरा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक 50 वर्षीय किसान पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस टीम, पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा कर करीब 4 घंटे बाद उसे नीचे उतारा। मामला नेछवा थाना इलाके के बठोठ गांव का है। 50 साल का रामवतार बांगरवा पुत्र रतनलाल बांगरवा आज सुबह 10 बजे गांव के नजदीक गोगामेड़ी के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया। दोपहर ढाई बजे के करीब प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली।

अधेड़ के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने टंकी के पास में जाल बिछाया। जिससे कोई हादसा न हो सके। लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली और नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे। इन्होंने करीब 3 से 4 घंटे तक समझाइश की। रामवतार को सात बजे नीचे उतार लिया गया। दरअसल रामवतार का अपनी चचेरी बहन के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि न्यायालय पर विश्वास रखें।

शाम को परिजनों से समझाइश करते लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली।
शाम को परिजनों से समझाइश करते लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली।
समझाइश होने के बाद रामवतार खुद ही नीचे उतरा। प्रशासन ने परिवार को कहा कि कोर्ट पर विश्वास रखें।
समझाइश होने के बाद रामवतार खुद ही नीचे उतरा। प्रशासन ने परिवार को कहा कि कोर्ट पर विश्वास रखें।

Related Articles