[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साढ़े 13 लीटर मिल्क डोनेट करने वाली महिला सम्मानित:विश्व स्तनपान सप्ताह में हुई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साढ़े 13 लीटर मिल्क डोनेट करने वाली महिला सम्मानित:विश्व स्तनपान सप्ताह में हुई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत

साढ़े 13 लीटर मिल्क डोनेट करने वाली महिला सम्मानित:विश्व स्तनपान सप्ताह में हुई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत

चूरू : चूरू के मातृ शिशु अस्पताल के मदर मिल्क बैंक में विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही 45 दिनों में साढ़े 13 लीटर मातृ दुग्ध मदर मिल्क बैंक डोनेट करने वाली महिला का सम्मान किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि इस अवसर पर रंगोली, क्विज, पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के विजेता मेडिकल स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। समारोह में एक विशेष सम्मान मात्र 45 दिनों में साढ़े 13 लीटर मातृ दुग्ध मदर मिल्क बैंक में दूसरे नवजात शिशुओं के लिए डोनेट करने वाली महिला का किया गया।

डॉ. पुकार ने बताया कि महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी। उसने अपने नवजात को दूध पिलाने के बाद भी अन्य नवजातों के लिए नियमित रूप से मिल्क डोनेट किया। उन्होंने कहा कि ऐसी माताएं समाज में दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनती हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु तिवाड़ी ने बताया कि पूरे विश्व में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। चूरू के मदर मिल्क बैंक में इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग आयोजन हुए।

सप्ताह के दौरान माताओं को मदर मिल्क बैंक में दुग्ध दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अस्पताल की यशोदाओं (नर्सों) को भी समाज में जाकर मिल्क डोनेशन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विश्व में स्तनपान को बढ़ावा देना था। समापन समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. नूतन वर्मा, रेणु चौधरी, वेदप्रकाश खीची सहित अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles