[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कंटेनर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:हादसे में पिकअप में बैठा युवक घायल, कंपनी की ओर से पौधे लगाने पहुंचे थे दोनों


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कंटेनर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:हादसे में पिकअप में बैठा युवक घायल, कंपनी की ओर से पौधे लगाने पहुंचे थे दोनों

कंटेनर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:हादसे में पिकअप में बैठा युवक घायल, कंपनी की ओर से पौधे लगाने पहुंचे थे दोनों

चूरू : चूरू के एनएच 52 पर चारणान की ढाणी के पास कंटेनर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तारानगर के गांव झोथड़ा निवासी महेंद्र सहारण (50) और राजगढ़ तहसील के गांव झुम्पा निवासी राजेन्द्र (32) एक कंपनी की ओर से पौधे लगाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। राजेन्द्र कैंपर गाड़ी में बैठा हुआ था, जबकि महेंद्र पिकअप गाड़ी के पास खड़ा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने पहले कैंपर को टक्कर मारी। फिर डिवाइडर तोड़ते हुए महेंद्र सहारण को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। वहां इलाज के दौरान महेंद्र सहारण की मौत हो गई। राजेन्द्र का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर अस्पताल चौकी से एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles