मंदिर से दानपात्र और चांदी के 3 छत्र चोरी:दर्शन के बहाने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर
मंदिर से दानपात्र और चांदी के 3 छत्र चोरी:दर्शन के बहाने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर

चूरू : चूरू के रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में एक श्रद्धालु ने मंदिर में दर्शन के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से दानपात्र और चांदी के तीन छत्र चुराकर ले गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना गुमानीराम जी दादोजी महाराज के मंदिर में हुई। एक व्यक्ति श्रद्धालु के रूप में मंदिर में आया और दर्शन करने के बाद वहां रखे दानपात्र और तीन चांदी के छत्रों को चुरा लिया। चोर ने मंदिर परिसर में रखे एक बड़े दानपात्र को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन वह भारी होने के कारण उसे ले जाने में सफल नहीं हो पाया।
मंदिर की देखभाल करने वाले रामेश्वर खीचड़ घटना के समय मंदिर के पीछे बने कमरे में थे। जब वह कुछ देर बाद मंदिर में आए, तब उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मंदिर में आए लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। चोरी की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी शेयर हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।