अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल:सेहला-रतनगढ़ के बीच हुआ हादसा, सिर में चोट लगने पर गंभीर हालत में जयपुर रेफर
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल:सेहला-रतनगढ़ के बीच हुआ हादसा, सिर में चोट लगने पर गंभीर हालत में जयपुर रेफर

चूरू : जिले के रतनगढ थाना क्षेत्र में सेहला-रतनगढ़ के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया। अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि सेहला निवासी महेन्द्र सिंह (25) बुधवार देर रात बाइक पर वापस घर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल हालत में महेन्द्र सिंह रोड पर पड़ा रहा।
इसी दौरान गांव के सांवरमल मीणा ने रुककर देखा। उन्होंने घटना की जानकारी गांव में दी। गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल की पहचान की। उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। घायल के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल कोडूराम ने घटना की जानकारी जुटाई।