कुंभाराम नहरी पानी के लिए सरकार को अल्टीमेटम:मंड्रेला में सर्व समाज की सभा, रैली निकाली, बोले-गलती दोहराने नहीं देंगे
कुंभाराम नहरी पानी के लिए सरकार को अल्टीमेटम:मंड्रेला में सर्व समाज की सभा, रैली निकाली, बोले-गलती दोहराने नहीं देंगे

पिलानी : कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से मंड्रेला कस्बे को मीठे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर गुरुवार को मंड्रेला में सर्व समाज की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्य बाजार में आयोजित सभा के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकालकर उप तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मंड्रेला वर्षों से जल संकट से जूझ रहा है। यहां का भूजल खारा और फ्लोराइड युक्त है, जिससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वक्ताओं ने कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से मंड्रेला को मीठा पानी उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की।

बोले-हमारा पानी हमें मिले
युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव मित्तल ने कहा कि सात साल पहले मंड्रेला से होकर झुंझुनूं को पानी दिया गया था, लेकिन मंड्रेला को नजरअंदाज कर दिया गया। अब पिलानी को पानी पहुंचाने के लिए 35.57 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति सरकार ने जारी की है, लेकिन पाइपलाइन फिर से मंड्रेला होकर ही जाएगी। ऐसे में थोड़े से अतिरिक्त बजट से मंड्रेला की 25 हजार आबादी को भी पीने का पानी मिल सकता है। मित्तल ने कहा कि इस बार मंड्रेला को फिर से नजरअंदाज नहीं करने देंगे।
सभा की अध्यक्षता कर रहे रिड़मल सिंह काजला ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल शुरुआत है। अगर 15 दिन में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, तो सर्व समाज विचार-विमर्श कर अगली रणनीति बनाएगा।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सभा के बाद सैकड़ों लोगों ने रैली के रूप में कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उप तहसील कार्यालय तक मार्च किया। वहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार राजकुमार सिहाग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
ज्ञापन में सरकार से 15 दिन के भीतर मंड्रेला को नहर परियोजना से जोड़े जाने की मांग पर विचार करने की अपील की गई है, साथ ही चेतावनी दी गई है कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।