बड़ाऊ में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, 51 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बड़ाऊ में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, 51 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : शक्ति धाम परिसर बढ़ाऊ में , पावर हाउस के पास स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।मंदिर पुजारी पंडित प्रमोद कुमार शर्मा के सानिध्य में आचार्य पंडित सज्जन शास्त्री व पांच सहयोगी आचार्यों ने बीते पांच दिनों से चली आ रही विशेष पूजा-अर्चना के समापन पर गुरुवार सुबह 11:15 बजे शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। इससे पूर्व 51 महिलाओं ने विधिवत कलश यात्रा निकाली।
भक्ति संगीत और जयकारों के बीच यह यात्रा केकेएमएस कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व सीएचसी होते हुए नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची।प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य यजमान समाजसेवी फतेह सिंह शेखावत एवं गुड्डी कंवर, कुंदन सिंह शेखावत व उम्मेद कंवर, महेश कुमार गुप्ता व अंजना देवी गुप्ता, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह एवं बजरंग सिंह रहे। पंडित सज्जन शास्त्री के साथ पंडित संजय शर्मा, राकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, कमलेश शर्मा व सुरेंद्र शर्मा ने वैदिक विधि से हवन सम्पन्न करवाया।कार्यक्रम की पूर्णाहुति, महाआरती और भोग के बाद फतेह सिंह शेखावत के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में पंडित विशाल महाराज, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, इंद्र सिंह, बाबूलाल अग्रवाल, घिसूसिंह, नरेश शाह, कृष्ण सिंह, बिहारीलाल अग्रवाल, अनुज शर्मा, छाजूराम अग्रवाल, समदर मीणा, शिवशक्ति सिंह, भीम सिंह, दलीप सिंह, बाग सिंह, मांगू सिंह, वीरेंद्र सिंह, मंजू कंवर, मगन कंवर, विनोद कंवर, बीना शर्मा एवं महेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।