[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में फिर बदले पीएमओ:डॉ.नितेश जांगिड़ ने तीसरी बार संभाली कुर्सी, एक साल में 6 बार बदले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में फिर बदले पीएमओ:डॉ.नितेश जांगिड़ ने तीसरी बार संभाली कुर्सी, एक साल में 6 बार बदले

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में फिर बदले पीएमओ:डॉ.नितेश जांगिड़ ने तीसरी बार संभाली कुर्सी, एक साल में 6 बार बदले

चिड़ावा : चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में बुधवार को एक बार फिर पीएमओ बदल दिए गए। डॉ.नितेश जांगिड़ ने तीसरी बार पीएमओ का पदभार संभाला है। सचिव निशा मीना ने डॉ. नितेश के पीएमओ पद के आदेश जारी किए। इससे पहले डॉ. नितेश दो बार में करीब 80 दिन तक पीएमओ रहे थे।

अस्पताल में पीएमओ के बार-बार होने वाले बदलावों से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और स्टाफ भी लगातार हो रहे बदलावों से परेशान है। पिछले एक साल में अस्पताल में छह बार पीएमओ बदले जा चुके हैं। डॉ. सुमनलता कटेवा ने जून 2022 में सीएचसी प्रभारी का पदभार संभाला था। मई 2023 में अस्पताल के क्रमोन्नत होने पर उन्हें पीएमओ बनाया गया।

जुलाई 2024 के बाद अस्पताल में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ने लगा। 17 जुलाई 2024 को डॉ. नितेश जांगिड़ पीएमओ बने। एक सितंबर 2024 को डॉ. सुमनलता कटेवा को फिर से पीएमओ बनाया गया। छह मई को डॉ. नितेश जांगिड़ को दोबारा पीएमओ बनाया गया, जो करीब सवा महीने तक इस पद पर रहे। उसके बाद 11 जून 2025 को डॉ. संदीप जांगिड़ को पीएमओ बनाया गया। वे भी दो माह से कम समय तक इस पद पर रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में राजनीतिक दखल नहीं होना चाहिए। नेताओं की आपसी खींचतान के कारण कुछ-कुछ दिन के अंतराल में पीएमओ बदले जा रहे हैं, जिससे अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

Related Articles