[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी मे 13 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी मे 13 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया

खाटूश्यामजी मे 13 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया

सीकर : जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाईन राहुल दानोदिया ने बताया कि एकादशी पर खाटुश्यामजी में लगातार चार दिन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटुश्यामजी मे 13 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया जिसमे 10 बच्चीया व 3 बच्चे खाटुश्यामजी मन्दिर के पास भिक्षावृति करते पाये गयें। बच्चो की उम्र 6 से 16 वर्ष है, सभी बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ व सदस्य बिहारी लाल बालांन के समक्ष पेश कर बच्चों को सखी सेन्टर, परमार्थ व कस्तुरबा सेवा संस्थान में प्रवेश दिया गया। इस दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी कृतिका सोनी, प्रेमप्रकाश, कौशल्या, सुलोचना, चाईल्ड हेल्पलाइन काउंसलर राकेश चिरानिया, सुपरवाईजर ममता सैनी, सुनिता, मनिष, धर्मचन्द मौजूद थे।

Related Articles