लाखनी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
लाखनी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

सीकर : वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार एक जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक जन सुरक्षा कैंप चल रहे हैं। लाखनी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत लाखनी में बुधवार को जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लाखनी में वित्तीय साक्षरता का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड के सहयोग से पंजाब नेशनल बैंक बावड़ी सीकर और आरोह फाउंडेशन सीएफएल खंडेला द्वारा आयोजित किया गया जिसमें गाँव के लगभग 45 लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कैंप मे ग्रामीणों के खाते खोले गये व ग्रामवासियों को बीमा योजनाओं से जोड़ा गया।
उपमंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक से विमल कुमार शर्मा, अग्रणी ज़िला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से नंदलाल , एफएलसी जगदीश भाटी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ग्राम वासियों को नन्दलाल अग्रणी जिला प्रबंधक ,प्रवीण कुमार तिवाड़ी शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बावड़ी , जगदीश भाटी एफ.एल. सी. पंजाब नेशनल बैंक, नैतिक कुमार फाइनेंशियल काउंसलर आरोह फाउंडेशन, महेश कुमार सरपंच लाखनी, बी. सी. सुभाष कुमार , सीएससी ई मित्र विनोद कुमार योगी इत्यादि ने बैंकिंग के बारे में लोगों को बताया। कैंप में नन्द लाल ,अग्रणी जिला प्रबंधक ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ओर साइबर फ्रॉड के बारे विस्तार से बताया।
साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया। आरोह फाउंडेशन से वित्तीय सलाहकार नैतिक कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को लोगों को डिजिटल लेनदेन से सावधानी सावधानी बरतने व बैंकिंग सेवाओं को सुरक्षित उपयोग करने का संदेश दिया साथ में डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय के बारे, जगदीश भाटी एफ. एल.सी पंजाब नेशनल बैंक ने बैंकिंग की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।