गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू
गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू

सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया है। राष्ट्रीय चयन समिति में प्रयागराज से रेनू मिश्रा दीपशिखा, उड़ीसा से संघमित्रा राएगुरु, दिल्ली से चंद्रमणि मणिका, महाराष्ट्र से फिल्म अभिनेत्री श्री मेसवाल, गोवा से विकास कुमार, झुंझुनूं राजस्थान से पार्वती देवी, धर्मपाल गाँधी, राजेंद्र कुमार गाँधी, सतीश कुमार, संजय गाँधी और संपादक अंजू गाँधी को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, शांति, स्वच्छता, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, योग, संगीत, नृत्यकला, देशसेवा, साहित्य एवं पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर पंजीकृत किया जायेगा। श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार गाँधी सेवा रत्न अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जायेगा।
आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड एवं राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ शहर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो से लेखक, कलाकार, बुद्धिजीवी, साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।