मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, सुव्यवस्थिकरण के सबंध में बैठक आयोजित
मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, सुव्यवस्थिकरण के सबंध में बैठक आयोजित

सीकर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी समय में मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, सुव्यवस्थिकरण के सबंध में प्रस्तावित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन से संबंधित कार्यों के तहत बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने शेष रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। इसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निर्वाचन कार्यों में सहयोग की बात कही। बैठक का उद्देश्य आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाना और बीएलए की समयबद्ध नियुक्ति सुनिश्चित करना था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बीएलए नियुक्ति की प्रक्रिया, पात्रता, जिम्मेदारियों एवं समय-सीमा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल इंटेन्सिव अभियान अगस्त माह में शुरू होगा जिसमें सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। साथ ही सभी राजनैतिक दलों से अपील की गई कि वे निर्धारित प्रारूप में बीएलए के नाम समय पर उपलब्ध कराएं ताकि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जा सके।
बैठक में महावीर प्रसाद सैन भारतीय जनता पार्टी, पुरूषोतम शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, भंवर लाल दानोदिया बहुजन समाज पार्टी, मुकेश गुर्जर आम आदमी पार्टी, रामरतन बगड़िया कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (एम), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भंवर सिंह, चन्द्रप्रकाश भडिया निर्वाचन शाखा प्रभारी मौजूद रहें।