फतेहपुर में SFI ने कॉलेज में किया प्रदर्शन:साफ सफाई, बिजली व्यवस्था समेत 8 मांगे रखीं, कॉलेज के आगे कट बनाने की मांग
फतेहपुर में SFI ने कॉलेज में किया प्रदर्शन:साफ सफाई, बिजली व्यवस्था समेत 8 मांगे रखीं, कॉलेज के आगे कट बनाने की मांग

फतेहपुर : फतेहपुर में छात्र संगठन एसएफआई ने बुधवार को राजकीय कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई है। संगठन के सचिव बीजू चाचीवाद ने बताया- महाविद्यालय के सामने कट लगाने के लिए प्राचार्य को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही महाविद्यालय के सामने कट नहीं लगाया गया, तो छात्र संगठन महाविद्यालय को बंद कर देगा।
सरफराज आसास ने बताया-महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं। महाविद्यालय में सुचारू रूप से कक्षाएं लगाने, प्रत्येक कमरे और कैंपस में साफ-सफाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा बिजली व्यवस्था में सुधार, खेल मैदान शुरू करने और लाइब्रेरी की व्यवस्था करने की मांग भी की गई है। सभी अध्यापकों के निश्चित समय पर महाविद्यालय पहुंचने, सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों को भरने तथा 75% उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो छात्र संगठन एसएफआई उग्र आंदोलन करेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर इरशाद, फैसल, सुरेश कुमार, शमशाद, गजेंद्र सहित अन्य छात्र मौजूद थे।