सरदारशहर के राजवाला कुआं के पास से हटाया अतिक्रमण:सभापति बोले- बचे कार्यकाल में मुख्य रास्ते होंगे चौड़े
सरदारशहर के राजवाला कुआं के पास से हटाया अतिक्रमण:सभापति बोले- बचे कार्यकाल में मुख्य रास्ते होंगे चौड़े

सरदारशहर : सरदारशहर में ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपरिषद लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को नगरपरिषद की टीम ने राजवाला कुआं क्षेत्र में दुकानों के आगे फैले अतिक्रमण को हटाया। वर्षों से जमे टीन शेड, ठेले, अवैध निर्माण और सड़क पर रखे सामानों को हटाकर आमजन के लिए रास्ता साफ किया गया। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ये कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पहले शहर में प्रवेश करने वाली दो मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाकर नई सड़क बनवाई थी। इससे आवाजाही में सुधार आया है। अब राजवाला कुआं क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर यहां नई सड़क बनाई जाएगी।

सभापति चौधरी ने बताया कि अगला चरण राममंदिर से सोमनाथ मंदिर तक का है। यहां अतिक्रमण हटाकर चौड़ी सड़क तैयार की जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि शहर को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है। उनके बचे कार्यकाल में हर मुख्य मार्ग को चौड़ा कर ट्रैफिक जाम की समस्या को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
सभापति ने आमजन से अपील की है कि शहर को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए हर नागरिक को भी अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों से खुद ही दूरी बनाए रखें, ताकि प्रशासन को सख्ती न दिखानी पड़े। नगरपरिषद की इस मुहिम को शहरवासियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों का मानना है कि यदि ये प्रयास इसी गति से चलते रहे, तो जल्द ही सरदारशहर एक मॉडल ट्रैफिक सिस्टम वाला शहर बन सकता है।