[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में स्मार्ट मीटर के विरोध में आक्रोश सभा:अखिल भारतीय किसान सभा ने बनाई बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में स्मार्ट मीटर के विरोध में आक्रोश सभा:अखिल भारतीय किसान सभा ने बनाई बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति

रींगस में स्मार्ट मीटर के विरोध में आक्रोश सभा:अखिल भारतीय किसान सभा ने बनाई बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति

रींगस : रींगस के किसान भवन में मंगलवार शाम को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में स्मार्ट मीटर के विरोध में आक्रोश सभा आयोजित की गई और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट सांवर चौधरी ने कहा कि यह समिति स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेगी। एडवोकेट सीताराम पावंडा ने बताया कि आंदोलन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

समिति के पदाधिकारी रींगस उपखंड क्षेत्र के सभी शहर, गांव और ढाणियों में जाकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए पम्पलेट, होर्डिंग, बैनर और ध्वनि प्रसार यंत्रों का उपयोग किया जाएगा। समिति प्रवक्ता कामरेड केशाराम धायल ने बताया कि 13 अगस्त को सुबह 11 बजे मिल तिराहे से विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय तक जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

समिति 16 से 31 अगस्त तक स्मार्ट मीटर के खिलाफ हर घर में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। अगर सरकार ने हठधर्मिता जारी रखी तो सितंबर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सागरमल धायल और भूदाराम बगडिया ने बताया कि प्रदेश और जिला स्तर पर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति पहले ही बन चुकी है। अब तहसील स्तर पर इसका गठन किया जा रहा है। सोहनलाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिजली नियामक विधेयक 2020 के जरिए स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार ने उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ होने की वजह से इसे लागू नहीं किया था।

इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक सुभाष नेहरा, सुरेश कुमार शर्मा, सागरमल धायल, ताराचंद बाजिया, सूरजभान धायल, जवाहरसिंह मूंड, सागरमल बगडिया, सोहनलाल, हरलाल सिंह, रोहिताश साखुनिया, ब्रह्मप्रकाश काबरा, दीपक पारीक, आशीष कुमावत, अमित योगी, मनीष मील, दीपचंद बाजिया, संदीप जाखड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles