हरियाली रथ पहुंचा ग्राम-गिडानिया, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
हरियाली रथ पहुंचा ग्राम-गिडानिया, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

चिड़ावा : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के तत्वाधान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान का हरियाली रथ गिड़ानिया ग्राम पहुंचा, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम, चिड़ावा डॉक्टर नरेश सोनी के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गिड़ानिया परिसर में डालमिया ट्रस्ट द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से मालाबार नीम, देसी नीम, महोगनी, अर्जुन, करंज, गुलमोहर, जामुन, कचनार इत्यादि के 565 पौधे रोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रत्येक पौधे पर सामान एवं आसानी से पानी डालने हेतु बूंद- बूंद सिंचाई पद्धति (ड्रिप इरिगेशन सिस्टम) भी स्थापित किया गया है, जिसमें पंचायत ग्रामीण जनों एवं संस्थान के सहयोग से टैंकर के माध्यम से पानी डलवाया जाएगा। गांव के ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों, मनरेगा कर्मियों एवं ग्रामीण जनों ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नरेश सोनी ने सभी उपस्थित बच्चों, ग्रामीण जनों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेने एवं डालमिया ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा भी की साथ ही परियोजना प्रबंधक महोदय डालमिया ट्रस्ट से गिडानिया गांव में किए गए जल एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए । वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रशासनिक सहायक कैलाश कविया, डॉक्टर निखिल चौधरी, अध्यापक अटल सिंह एवं संस्थान के जल एवं ग्रामीण समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट द्वारा भी पौधारोपण कार्यक्रम में श्रमदान कर पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर डालमिया ट्रस्ट से मानसिंह राजेरा एवं अनिल सैनी, नरेगा मेट मानसिंह, सरोज ओला, अशोक शर्मा, जय सिंह, राजेश बुगालिया, अंतर सिंह, दौसू खान एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।