आयकर विभाग की अनूठी पहल
आयकर विभाग की अनूठी पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आयकर आयुक्त (छूट) के निर्देशानुसार संयुक्त आयकर आयुक्त्त (छूट), रेंज – जयपुर मनोज कुमार की अध्यक्षता में एस.एस. मोदी विद्या विहार, झुंझुनूं में ‘आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झुंझुनूं जिले के विभिता स्थानों से लगभग 35 न्यासी। इस्टीगण तथा लगभग 15 कर सलाहकारों तथा चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में धारा 12 एबी के तहत पंजीकरण तथा धारा ४०५ के तहत अप्रूवल से सम्बन्धित जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में आयकर विभाग ने न्यासी तथा कर सलाहकारों से सुझाव आमंत्रित किये तथा उनकी विभिनी समस्याओं को हल करने के सुझाव भी दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में श्र श्याम सुन्दर टोडवाल, आयकर अधिकारी छूट (मुख्यालय), जयपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।