सीकर के साइंस कॉलेज में SFI का प्रदर्शन:12 सूत्री मांगों को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस घेरा, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की
सीकर के साइंस कॉलेज में SFI का प्रदर्शन:12 सूत्री मांगों को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस घेरा, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने छात्रों की मांगों को लेकर साइंस कॉलेज में मंगलवार को प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, सीटों और सेक्शन की संख्या बढ़ाने, बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने की मांग की। इसके बाद छात्रों ने प्रिंसिपल को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा ने कहा – कॉलेज में प्रतिवर्ष हजारों छात्र आवेदन करते हैं, लेकिन सीमित सीटों के कारण योग्य छात्रों को निराशा हाथ लगती है। इसके अतिरिक्त कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लेक्चर नियमित नहीं होते, लैब्स में उपकरणों की कमी है और पुस्तकालय महज एक दिखावा बनकर रह गया है।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित पचार ने बताया कि हम कई महीनों से शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अनसुनी कर रखी है। सैंकड़ों छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव किया है। अगर अब भी छात्रों की सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कॉलेज इकाई सचिव विजेंद्र ने कहा कि यदि मांगों पर निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह केवल कॉलेज स्तर तक सीमित आंदोलन नहीं रहेगा बल्कि जिला और राज्य स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। जिला सचिव राकेश मुवाल ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी होती है इसको सरकार चुनाव नहीं करवा कर लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रही है।
इन मांगों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
- छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं।
- कॉलेज परिसर में साफ पानी की व्यवस्था की जाए।
- रोड पर बैरिकेट्स लगाए जाएं।
- फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए प्रायोगिक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
- बायोलॉजी में प्रैक्टिकल शुरू किए जाएं।
- लाइब्रेरी को सुचारू और पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
- छात्रों को हॉस्टल व खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
- ST छात्रों के लिए विशेष कैंप आयोजित कर ID कार्ड जारी किए जाएं।
- बायो में सीट व सेक्शन बढ़ाए जाए।