राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला पदाधिकारियों की बैठक में घूंघट प्रथा को समाप्त करने की घोषणा हुई
राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला पदाधिकारियों की बैठक में घूंघट प्रथा को समाप्त करने की घोषणा हुई

झुंझुनूं : शहर के मंडावा मोड़ के पास महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां की अध्यक्षता में महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में महिला मोर्चा ब्लॉक महासचिव सपना बाबल ने घूंघट प्रथा को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा । जिसका ब्लॉक उपाध्यक्ष मंजू महला ने स्वागत करते हुए तुरंत प्रभाव से पर्दा प्रथा को खत्म करने की आवश्यकता बताई। ब्लॉक महासचिव सपना बाबल ने घूंघट प्रथा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए इसके लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां ने बताया कि घूंघट प्रथा को समाप्त करने के लिए महिलाओं को ग्रुपों में शपथ दिलायेंगे, जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। इस मौके पर सरिता देवी, नेहा तेतरवाल, कविता देवी, चंद्रकला नेहरा, माया तेतरवाल, अनिता झाझडिया, प्रिती महला सहित अनेक महिलाओं ने घूंघट प्रथा खत्म करने का स्वागत किया।