[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बीडीके हॉस्पिटल अब सौर ऊर्जा से होगा रोशन:13 लाख तक मासिक बचत होगी, बिजली बिल जीरो हुआ, 900 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में बीडीके हॉस्पिटल अब सौर ऊर्जा से होगा रोशन:13 लाख तक मासिक बचत होगी, बिजली बिल जीरो हुआ, 900 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगेगा

झुंझुनूं में बीडीके हॉस्पिटल अब सौर ऊर्जा से होगा रोशन:13 लाख तक मासिक बचत होगी, बिजली बिल जीरो हुआ, 900 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगेगा

झुंझुनूं : बिजली की बढ़ती लागत और पर्यावरण प्रदूषण की चुनौती को देखते हुए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ने सोलर पैनल लगाने की पहल की है। इसके तहत अस्पताल की छतों पर 900 किलोवॉट का अत्याधुनिक सोलर पैनल लगाया जा रहा है, जिससे अस्पताल बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा। यह पहल न केवल अस्पताल के भारी-भरकम बिजली बिल को शून्य कर देगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली निगम को भी मिलेगी।

13 लाख रुपए की मासिक बचत

इस सोलर प्लांट से प्रतिदिन 3,500 से 4,500 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होगा, जो महीने में 1.10 लाख से 1.35 लाख यूनिट तक पहुंच सकता है। इससे अस्पताल का मासिक बिजली बिल, जो वर्तमान में 10 से 13 लाख रुपए तक आता है, पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इस पूरी योजना का खर्च आरआरईसीएल (Rajasthan Renewable Energy Corporation Limited) उठा रहा है, जिससे अस्पताल के बजट पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि यह पहल हमारे लिए ऊर्जा संकट से निपटने का सबसे बेहतर विकल्प है। अब ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को बिना किसी रुकावट के बिजली मिल सकेगी।

पॉइंट्स में समझिए…

  • क्षमता: 900 किलोवॉट
  • दैनिक उत्पादन: 3500-4500 यूनिट
  • मासिक बचत: ₹13 लाख तक
  • लागत: (आरआरईसीएल द्वारा वहन)
  • जीवनकाल: 25 वर्ष

Related Articles