जम्मू-कश्मीर में तैनात सीकर के जवान शहीद:ड्यूटी के दौरान छत से गिरे; मां और पत्नी को नहीं दी निधन की जानकारी
जम्मू-कश्मीर में तैनात सीकर के जवान शहीद:ड्यूटी के दौरान छत से गिरे; मां और पत्नी को नहीं दी निधन की जानकारी

सीकर : जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीकर के जवान राजेंद्र प्रसाद बगड़िया (37) शहीद हो गए। वह शनिवार सुबह ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान बिल्डिंग की छत से गिरने के कारण गंभीर चोटें आई। घायल जवान को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सेना के अधिकारियों ने जवान के पिता को निधन की जानकारी दी। फिलहाल मां और पत्नी को इसके बारे में नहीं बताया गया है।
शहीद जवान राजेंद्र बगड़िया पुत्र रामनिवास बगड़िया धोद इलाके के नागवा गांव के रहने वाले थे। वह 2012 में सशस्त्र सीमा बल में भर्ती हुए थे। डेढ़ साल से वह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में 7 बटालियन की F कंपनी में तैनात थे।
8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
नागवा गांव के सरपंच सुभाष भामू ने बताया- जवान की पार्थिव देह रविवार सुबह 10 बजे धोद पुलिस थाने पहुंचेगी। थाने से पैतृक गांव तक 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहीद के 2 बेटियां और एक बेटा
शहीद राजेंद्र बागड़िया के पिता रामनिवास खेती का काम करते हैं। मां और पत्नी गृहिणी हैं। उनका छोटा भाई नरेंद्र विदेश में नौकरी करता है। शहीद के दो बेटियां और एक 2 साल का बेटा है।