रींगस के स्टेशन बाजार में चोरी, चाय-नाश्ते की दुकान को बनाया निशाना
पीछे की दीवार तोड़ कर घुसे चोर, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के रींगस कस्बे की सबसे व्यस्ततम जगह स्टेशन बाजार में देर रात चोरों ने दहशत फैलाई। अज्ञात चोरों ने चाय-नाश्ते की दुकान के पीछे की दीवार तोड़ कर करीब 20 हजार रुपए नकद सहित हजारों रुपए का सामान चोरी करके ले गए। दुकानदार राजेश बगड़िया द्वारा सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना का पता लगा। दुकानदार राजेश बगड़िया ने आरोप लगाया कि पुलिस को चोरी की सूचना देने के 3 घंटे बाद भी मौका देखने नहीं पहुंची। जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। चोरों ने घटनास्थल के पास स्थित ज्वैलरी की दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। चोरों ने ज्वैलरी की दुकान की दीवार तोड़ने की भी कोशिश की।