[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेश्वर की कोमल ने विश्व कुश्ती में कांस्य पदक जीता, नीमकाथाना का नाम किया नाम रोशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गणेश्वर की कोमल ने विश्व कुश्ती में कांस्य पदक जीता, नीमकाथाना का नाम किया नाम रोशन

बहरीन में होने वाले विश्व यूथ गेम्स के लिए हुआ कोमल का चयन, एथेंस मे आयोजित हुई कुश्ती

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गणेश्वर गांव की कोमल वर्मा ने एथेंस में सब-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (अंडर-17) 49 किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक जीतकर नीमकाथाना का नाम रोशन किया है। कोमल का चयन अब बहरीन में होने वाले विश्व यूथ गेम्स के लिए भी हो गया है। सरजी अखाड़े के संचालक अनिल सिंह ने बताया कि कोमल अब तक 5 गोल्ड, 3 रजत, 3 कांस्य पदक जीत चुकी है। पिछले 5 वर्षों से कुश्ती में सक्रिय कोमल ने 7 जुलाई को दिल्ली में आयोजित ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया था। वही मेघवंश संस्थान ने कोमल वर्मा को गोद लिया। मेघवंश जागृति संस्थान के मुख्य भामाशाह मामचंद रायपुरिया ने 21 हजार रुपए का पारितोषिक सहयोग प्रदान किया है साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर मेडल प्राप्त करने के लिए आर्थिक रूप से आवश्यक हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया है। डॉ रणजीत मेहरानिया ने बताया कि इस अवसर पर आज यह भी घोषणा की जाती है कि समाज की इस काबिल बेटी को मेघवंश संस्थान द्वारा गोद लिया जाकर इसका हर संभव सहयोग व संरक्षण करने का प्रयास किया जाएगा ताकि भविष्य में कोमल को आर्थिक संकट या अन्य किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़े और उसका संपूर्ण ध्यान सन 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलो पर केंद्रित हो सके तथा वो इस वर्ड चैम्पियनशिप में मेडल हासिल कर समाज के साथ साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

Related Articles