[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोमनाथ मंदिर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर धरना, प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सोमनाथ मंदिर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर धरना, प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन

सोमनाथ मंदिर क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर धरना, प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : सोमनाथ मंदिर क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नगरपरिषद के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी कर नगरपरिषद की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताई। धरना प्रदर्शन करीब 1 बजे तक चला। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी और नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

इसी दौरान धरनार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को भी स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

विकास मंच अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमनाथ मंदिर और बीहड़ बूंगली बालाजी मंदिर क्षेत्र में पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। यह मार्ग न्यायालय, विभिन्न विभागों और बीकानेर-रतनगढ़ हाईवे से जुड़ा मुख्य रास्ता है, जिस पर रोजाना आमजन, श्रद्धालु और जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है। बावजूद इसके वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है।

प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 बजे धरना समाप्त किया। धरना प्रदर्शन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक, सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, बजरंगलाल भाट, रामकुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।

Related Articles