लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूर्ण – बेटियों के नाम पर जन्मोत्सव एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूर्ण - बेटियों के नाम पर जन्मोत्सव एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : ब्लॉक प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, धोद द्वारा सजग लाडो अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़ी लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एक वृहद स्तर पर जागरूकता एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पाँच नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को सम्मान स्वरूप खेस, बेबी किट तथा विभागीय लोगोयुक्त मग भेंट किए गए। कार्यक्रम में केक काटकर बधाई संदेश वितरित किए गए तथा फल व मिठाइयों के साथ बेटी जन्मोत्सव को उत्सव की तरह मनाया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि हर बेटी के जन्म पर एक पौधा उसके नाम से लगाया जाएगा, ताकि बेटियों के प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति चेतना को बढ़ावा मिले।
पर्यवेक्षक सुनीता चौधरी ने लाडो प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को ₹1,50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समय-समय पर कार्यशालाएं, पौधारोपण तथा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस आयोजन के माध्यम से समाज को बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान हेल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि, डॉ॰ प्रकाश गढ़वाल एएनएम श्रीमती तारामणि देवी एवं समस्त कूदन सीएचसी स्टाफ भी उपस्थित रहे ।